गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif vicky kaushal actress bridal look photos goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (12:52 IST)

दुल्हन के जोड़े में सजीं कैटरीना कैफ को मंडप में लेकर पहुंचीं बहनें, शादी की खूबसूरत तस्वीरें वायरल

Katrina Kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद से ही यह कपल अपनी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।
फेरे, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के बाद कैटरीना कैफ ने अब दु्लहन के जोड़े में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। सब्यासाची के लाल कलर के लहंगे और गोल्डन जूलरी में कैटरीना किसी महारानी से कम नहीं दिख रही हैं।
 
इन तस्वीरों में कैटरीना को उनकी बहने शादी के मंडप में ले जाती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की बहनें उन्हें चुनरी और फूलों की चादर के नीचे ले जाती हुई दिख रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'बड़े होते हुए, हम बहनों ने हमेशा एक-दूसरे की रक्षा की है। ये मेरी ताकत के पिलर हैं और हम एक-दूसरे को जमीन से जोड़कर रखते हैं। दुआ है कि यह सब हमेशा ऐसा ही रहे।
इन तस्वीरों में कैटरीना का खूबसूरत वेडिंग लुक देखकर फैंस उनसे नजर नहीं हटा पा रहे हैं। कैटरीना की इन तस्वीरों पर कमेंट करके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
बता दें कि कैटरीना और विक्की ने शाही मंडप में साथ फेरे लिए थे। मंडप को रजवाड़ा स्टाइल में बनाया गया था। इस मंडप को इस तरह डिजाइन किया गया, जिसकी फेसिंग मंदिर की ओर था। 
कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के लिए कई खास इंतजाम किए थे। विककैट ने जब तक खुद अपनी शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की, तब तक यह होटल से बाहर नहीं आ सकी थीं।
 
कैटरीना और विक्की की शादी में दोनों के परिवार के अलावा कुछ खास मेहमान शामिल हुए। इस रॉयल शादी की बीते काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। फेरों के बाद इस न्यूलीवेड कपल ने परिवार के बड़ों आशीर्वाद लिया। 
(सभी फोटो- इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने प्रभास संग शुरू की नाग अश्विन की फिल्म की शूटिंग