गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif post Hot picture with shirtless Salman
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मई 2017 (17:02 IST)

कैटरीना के साथ सलमान खान के हॉट फोटो वायरल, मचा तहलका...

कैटरीना के साथ सलमान खान के हॉट फोटो वायरल, मचा तहलका... - Katrina Kaif post Hot picture with shirtless Salman
कैटरीना कैफ और सलमान खान की एक बेहद हॉट ने इन दिनों सोशल मीडिया में आग लगाई हुई है। इस तस्वीर में सलमान बिना कमीज के बैठे हैं, हालांकि सल्लू मियां वैसे चाहे जब अपनी कमीज उतारने के लिए मशहूर हैं लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने कैटरीना के साथ फोटो खिंचवाई है उससे लगता है कि दोनों के बीच मामला गर्म है।

कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे सलमान के बेहद करीब नजर आ रही हैं और सलमान इस तस्वीर में बिना शर्ट पहने सिर्फ शॉर्टस में दिख रहे हैं। इस तस्वीर को कैट ने बिना कैप्शन के शेयर किया है।

इस तस्वीर में एक अरसे तक एक-दूसरे से बेहद दूरे रहे कैट और सलमान अब फिर करीब आते दिख रहे हैं। यही वजह हैं कि यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है, वहीँ सलमान और कैट की नजदीकियों के बारे में फिर से चर्चा शुरू हो गई। 

ये भी पढ़ें
सलमान खान बनाएंगे हेलन पर फिल्म