गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, actress Helen, Helen
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2017 (23:29 IST)

सलमान खान बनाएंगे हेलन पर फिल्म

सलमान खान बनाएंगे हेलन पर फिल्म - Salman Khan, actress Helen, Helen
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ मिलकर हेलन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सलमान हेलन के डांसिंग दीवा से लेकर सलीम की पत्नी बनने तक का सफर परदे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं।
          
सलमान अपने पिता सलीम खान के साथ मिलकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि अपनी सौतेली मां हेलन की बॉयोपिक को लेकर सलमान खासे उत्साहित हैं। सलमान हेलन के डांसिंग दीवा से लेकर सलीम की पत्नी बनने तक का सफर परदे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं।
       
खान परिवार चाहता है कि हेलन की कहानी को पर्दे पर उतारा जाए। कहा जा रहा है कि इस कहानी को सलीम स्वयं लिखेंगे और सलमान इसे प्रोड्यूस करेंगे।
         
हेलन की बॉयोपिक बनी तो उनका किरदार कौनसी अभिनेत्री निभाएगी। इसे लेकर संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि कैटरीना कैफ के फिरंगी लुक्स, डांसिंग स्किल्स और खान परिवार से नजदीकी उन्हें यह किरदार निभाने का मौका दिलवा सकती है। 
 
इसके साथ ही इस फिल्म के निर्देशक के तौर पर अली अब्बास जफर का नाम सामने आ सकता है लेकिन अभी तक नायिका और निर्देशक को लेकर कुछ भी तय नहीं किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू