शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif ishaan khatter and siddhant chaturvedi starrer film phone bhoot new poster out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (14:45 IST)

कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'फोन भूत' का नया पोस्टर आया सामने

कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'फोन भूत' का नया पोस्टर आया सामने | katrina kaif ishaan khatter and siddhant chaturvedi starrer film phone bhoot new poster out
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था। अब फिल्म का एक और नया पोस्टर सामने आया है। 

 
इस मोशन पोस्टर में कैटरीना, ईशान और सिद्धांत नजर आ रहें है जो फिल्म के इनसाइट वर्ल्ड की एक झलक दे रहे हैं। तीनों एक भूतिया रूम में सोफे पर बैठे हैं और उनके ऊपर और आस पास कंकाल दिख रहे हैं। टेबल पर भी दांत और हड्डियों के साथ अजीबो गरीब सामान पड़ा हुआ नजर आ है। 
 
यह लेटेस्ट पोस्टर न केवल अजीब है, बल्कि हर तरह से अनोखा भी है, जो फिल्म की कहानी के बारे में बताता है। हमेशा की तरह कैटरीना कैफ इसमें एकदम फ्रेश लग रही हैं, वहीं सिद्धांत और ईशान भी लुक भी बेहद अट्रैक्टिव हैं।
 
बता दें, एक्सेल एंटरटेनमेंट जो फोन भूत का निर्माण कर रहा है। इस अपकमिंग एडवेंचर कॉमेडी को गुरमीत सिंह ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' ने हासिल की एक और उपलब्धि, ऐसा करने वाली भारत की पहली फिल्म बनी