गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif film merry christmas first poster out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (17:20 IST)

कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' का पहला पोस्टर आया सामने, एक्ट्रेस ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म

कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' का पहला पोस्टर आया सामने, एक्ट्रेस ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म | katrina kaif film merry christmas first poster out
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली हैं। क्रिसमस से पहले कैटरीना कैफ ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर शेयर करके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। 

 
कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी है। इस पोस्टर में कांच के दो ग्लास आपस में टकराकर टूटते नजर आ रहे हैं।
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा, 'हम इस क्रिसमस पर फिल्म रिलीज करना चाहते थे... लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। जल्द ही सिनेमाघरों में मिलेंगे। मेरी क्रिसमस।' अब यह फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।
 
फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटे के बैनर तले रमेश तौरानी और संजय राउतरे कर रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
टीवी एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा ने मेकअप रूम में लगाई फांसी