शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan starrer film Chandu Champion Box Office Collection day 2
Last Modified: रविवार, 16 जून 2024 (11:47 IST)

चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई दौड़, फिल्म ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

Chandu Champion Box Office Collection
Chandu Champion Box Office Collection: साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ प्रोड्यूस की गई फिल्म 'चंदू चैंपियन' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म को पहले दिन से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को हर तरफ से अच्छे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है। 
 
'चंदू चैंपियन' फिल्म को अच्छा रिव्यू मिल रहा है और साथ ही यह बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। बता दें कि यह इस क्वार्टर में सभी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बनकर सामने आई है। 'चंदू चैंपियन' लगातार हर जगह अपने पोजीशन को मजबूत कर रही है। 

 
फिल्म ने पहले दिन 5.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ओपनिंग डे पर मेकर्स ने फिल्म के टिकट का दाम भी 150 रुपए कर दिया था, जिसका फायदा मिला। वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है। 'चंदू चैंपियन' ने शनिवार को 7.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 
 
इस फिल्म को BookMyShow पर 9.2 और IMDb पर 8.7 की रेटिंग मिली है। कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म दमदार और अनोखी कहानी के साथ आई है, जो दर्शकों के दिलों को छू रही है। इन रेटिंग्स के साथ, फिल्म को जबरदस्त रिव्यूज और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहे हैं, जो उसकी बिग स्क्रीन पर आगे भी शानदार परफॉर्मेंस की गारंटी देते हैं।
 
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संग प्रोड्यूस की गई चंदू चैंपियन, अब बड़े पर्दे पर 14 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और कार्तिक की जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ रही है।
ये भी पढ़ें
नेशनल अवॉर्ड लेने जाने के लिए मिथुन चक्रवर्ती के पास नहीं थे पैसे, रेखा के स्पॉटबॉय बनकर पहुंचे थे दिल्ली