मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan says shahzada is very important film of career
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 नवंबर 2021 (17:48 IST)

'शहजादा' को कार्तिक आर्यन ने बताया अपने करियर की बेहद महत्वपूर्ण फिल्म

'शहजादा' को कार्तिक आर्यन ने बताया अपने करियर की बेहद महत्वपूर्ण फिल्म - kartik aaryan says shahzada is very important film of career
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बैक टू बैक फिल्मों में नजर आने वाले हैं। कार्तिक की फिल्मों की लिस्ट में 'शहजादा' भी शामिल है। रोहित धवन के निर्देशन में बन रही 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन नजर आएंगी।

 
कार्तिक आर्यन ने बताया कि 'शहजादा' उनके करियार की बेहद महत्वपूर्ण और बड़ी है। फिल्म शहजादा की शूटिंग काफी बड़े पैमाने पर की जा रही हैं।
 
भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल द्वारा निर्मित फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा मनीषा कोईराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेड़कर की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी।
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने 21 करोड़ रुपए फीस की डिमांड की है। यह फिल्म आला वैकुंठपुरमुलु की हिन्दी रीमेक है। ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े नजर आए थे।
 
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो शहजादा के अलावा वह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'फ्रेडी' में आलया फर्नीचरवाला के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2, कैप्टन इंडिया और लुका छुपी 2 में नजर आने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
सुपरस्टार्स का दौर कभी खत्म नहीं होगा : सलमान खान