गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan kiara advani film satyaprem ki katha teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2023 (12:21 IST)

'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर हुआ रिलीज, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर हुआ रिलीज, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री | kartik aaryan kiara advani film satyaprem ki katha teaser out
Satyaprem Ki Katha Teaser: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद अब फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स की आने वाली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का बहुप्रतीक्षित टीजर रिलीज कर दिया गया है। 

 
निर्माताओं ने वास्तव में टीजर के साथ दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया है, ये फिल्म कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की एक खूबसूरत प्रेम कहानी मालूम होती है, जो पर्दे पर रोमांस को फिर से परिभाषित करने के लिए वापस आ रहे हैं।
 
टीजर की शुरुआत में कार्तिक कहते हैं, 'बाते जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो। आंखे जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो। टीजर में कार्तिक और कियारा की रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। 
 
टीजर के रिलीज के साथ, समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी लगती है, जिसने दर्शकों को आकर्षित किया है, जो ब्रेथ टेकिंग विजुअल्स और भावपूर्ण धुनों से सजाए गए बड़े पैमाने पर बनी एक म्यूजिकल रोमांस के लिए तरस गए थे।
 
'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया नजर आने वाले हैं। शामिल हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पुलिस ऑफिसर बनकर 'कटहल' की तलाश कर रहीं सान्या मल्होत्रा नहीं ढूंढ पाईं अपनी सोने की बालियां