मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. govindas wife sunita ahuja entering mahakal temples garbha griha with handbag
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2023 (10:36 IST)

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बैग लेकर पहुंचीं गोविंदा की पत्नी सुनीता, पुजारी सहित दो को मिला नोटिस

Sunita Ahuja reached Mahakal temple
Sunita Ahuja reached Mahakal temple: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं। सुनीता की महाकाल मंदिर के गर्भगृह से कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। इस तस्वीरों में सुनीता गर्भगृह के अंदरज एक हैंडबैग लिए हुए नजर आ रही थीं। इसके बाद से बवाल मचा हुआ है। 

 
दरअसल, उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह के अंदर किसी भी भक्त को अंदर बैग लेकर नहीं जाने दिया जाता। ऐसे में सुनीता आहूजा के बैग लेकर आने से हर कोई हैरान हो गया है। लोगों का कहना है कि आखिर कैसे सुनीता आहूजा को बैग लेकर अंदर जाने की अनुमति दी गई? मंदिर समिति के भी किसी सदस्य ने रोका क्यों नहीं।
 
वहीं इस मामले के तूल पकड़ने पर महाकाल मंदिर के व्यवस्थापक संदीप सोनी ने कहा कि बैग को अंदर कैसे ले जाने दिया गया, इस मामले में आगे की कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज देखकर ही की जाएगी। मंदिर के बाहर एक सुरक्षा टीम तैनात थी, जिसे निर्देश दिया गया था कि मंदिर के अंदर किसी को भी बैग या पर्स लेकर न आने दिया जाए। जिसने भी गलती की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
खबरों के अनुसार इस घटना के बाद मंदिर प्रशासक ने पुजारी और गर्भगृड निरीक्षक को नोटिस जारी कर सुरक्षाकर्मियों को हटाया है। गोविंदा की पत्नी को दर्शन कराने वाले पंडित रमण त्रिवेदी, गर्भगृह निरीक्षक शुभम को कारण बताओ नोटिस और दो सुरक्षाकर्मी को हटाने के निर्देश मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने दिए हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सलमान खान की बहन अर्पिता के घर हुई लाखों की चोरी, पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार