गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. cannes film festival urvashi rautela wears alligator necklace
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2023 (15:15 IST)

गले में मगरमच्छ पहन कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं उर्वशी रौटेला, यूजर्स बोले- अगर ये जिंदा हो गया तो...

गले में मगरमच्छ पहन कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं उर्वशी रौटेला, यूजर्स बोले- अगर ये जिंदा हो गया तो... - cannes film festival urvashi rautela wears alligator necklace
Urvashi Rautela : 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस इवेंट में बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी अपेन हु्स्न का जलवा बिखेर रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला ने भी कान्स के रेड कार्पेट पर शिरकत की है। कान्स में उर्वशी रौटेला ने अपने नेकलेस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

 
उर्वशी रौटेला कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में उर्वशी पिंक कलर का गाउन पहने नजर आ रही हैं। फिल वाले इस गाउन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं। 
 
उर्वशी रौटेला ने अपने लुक को न्यूड मेकअप, बालों में हाई जूड़ा और एंटकी ज्वैलरी के साथ कम्प्लीट‍ किया था। लेकिन सबसे ज्यादा किसी ने ध्यान खिंचा वह था उर्वशी रौटेला का नेकलेस। एक्ट्रेस ने मगरमच्छ और गिरगिट से बना हुआ नेकलेस अपने गले में पहना हुआ है। 
 
इस नेकलेस को लेकर कई लोग उर्वशी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखाल 'गले में छिपकली अगर जिंदा हो गई तो फोटोशूट छोड़कर ऐसे भागोगे।' एक अन्य ने लिखा, 'तुम इतनी सुंदर हो तो ये तुम अपने गले में छिपकली क्यों लटका रही हो?'
 
उर्वशी रौटेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वह करण जौहर की एक फिल्म में नजर आने वाली है। इसके अलावा उर्वशी साउथ की कई फिल्मों में भी दिखाई देंगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
Adah Sharma नहीं, यह है 'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस का असली नाम