फिल्म 'फ्रेडी' से सामने आया कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक, निभाएंगे डॉक्टर फ्रेडी निगवाला का किरदार
'भूल भुलैया' की जबरदस्त सफलता के बाद कार्तिक आर्यन अब फिल्म 'फ्रेडी' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में घोषणा हुई थी कि कार्तिक की यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलज होगी। अब इस फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर 'फ्रेडी' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस पोस्टर में कार्तिक अपने हाथों में खून के संकेत के साथ डेन्चर का एक सेट पकड़े हुए दिखाई दे रहा हैं। उनके एक्सप्रेशन रहस्यमयी है, जिससे हम सभी अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म में क्या है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'डॉक्टर फ्रेडी निगवाला, अपॉइंटमेंट जल्द ही ओपन होंगे।' इस पोस्टर ने वास्तव में 'फ्रेडी' के लिए दिलचस्पी को बढ़ा दिया है और अब सभी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहें है, जो केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी।
इस फिल्म में कार्तिक के साथ अलाया एफ नजर आने वाली हैं। शशांक घोष द्वारा निर्देशित बालाजी टेलीफिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक बेहतरीन थ्रिलर है और इसमें कार्तिक आर्यन पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे। Edited By : Ankit Piplodiya