रणदीप हुड्डा ने कंफर्म किया अपना रिलेशनशिप स्टेटस, 'ओम शांति ओम' की एक्ट्रेस को कर रहे डेट
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी दमदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म में हीरो, विलेन सहित अलग-अलग तरह के किरदार निभाए है। रणदीप हुड्डा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उनका नाम बॉलीवुड की कई हसिनाओं के साथ जुड़ चुका है।
बीते काफी समय से रणदीप हुड्डा का नाम मणिपुर की एक्ट्रेस व मॉडल लिन लैशराम से जुड़ रहा है। अब रणदीप ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है। रणदीप ने दिवाली के मौके पर लिन लैशराम के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
तस्वीरों में रणदीप और लिन हाथों में दीया लिए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'दुनिया भर में प्यार और रोशनी। #हैप्पी दीवाली #दिवाली2022। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस इसे रणदीप और लिन द्वारा उनके रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि के तौर पर देख रहे हैं।
लिन लैशराम शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम, रंगून और मैरी कॉम में काम कर चुकी हैं। लिन ने मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था और उसमें वह फर्स्ट रनर-अप रही थीं। खबरों के अनुसार लिन और रणदीप साल 2016 से एक-दूसरे को डेट कररहे हैं।
लिन से पहले रणदीप अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ रिश्ते में थे। कुछ सालों की डेटिंग के बाद यह जोड़ी टूट गई थी। रणदीप का नाम एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के संग भी जुड़ चुका है। Edited By : Ankit Piplodiya