स्टैंप ड्यूटी में कटौती के बाद करिश्मा कपूर ने करोड़ों में बेचा अपना आलीशान फ्लैट
करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन वे लाइमलाइट में बनी रहती हैं। करिश्मा एक बार फिर सुर्खियों में है। वह किसी फिल्म या सीरीज को लेकर चर्चा में नहीं आई बल्कि अपने एक फ्लैट को बेचने के लिए खबरों में बनी हुई है। करिश्मा और उनकी मां बबीता कपूर ने मुंबई में अपना एक फ्लैट 10.11 करोड़ रुपए में बेचा है।
करिश्मा उन सेलेब्रिटीज में शामिल हो गई हैं, जो स्टैंप ड्यूटी में कटौती के बाद घर बेचकर फायदा ले रहे हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी करिश्मा ने मुंबई के खार इलाके में 10वीं मंजिल का अपार्टमेंट बेच दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 1610 वर्ग फीट के अपार्टमेंट की बिक्री 24 दिसंबर को दर्ज की गई थी, इसके लिए उन्होंने 20.22 लाख रुपए का स्टैंप शुल्क भरा था। उनका ये अपार्टमेंट, मुंबई के पश्चिमी खार के रोज क्वीन में था, जहां इसके साथ दो कार पार्किंग भी मिल रही है।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए साथ ही इसमें तेजी लाने के लिए स्टैंप ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था। इससे पहले करिश्मा कपूर ने साल 2018 में अपना बांद्रा स्थित घर 1.39 करोड़ में बेचा था।