गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. athiya shetty shares throwback pic with krishna shroff from their school days
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जनवरी 2021 (15:45 IST)

अथिया शेट्टी ने अपनी बचपन की दोस्त कृष्णा श्रॉफ के साथ शेयर की स्कूल के दिनों की तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल

Athiya Shetty
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ बचपन के दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर दोनों ही काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल में अथिया शेट्टी ने अपने स्कूल के दिनों की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ कृष्णा श्रॉफ दिखाई दे रही हैं।

 
इस तस्वीर को दोनों के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अथिया ने यह तस्वीर एक फैन की मांग पर शेयर की थी जिन्होंने अथिया से उनके स्कूल के दिनों की कोई तस्वीर दिखाने को कहा था। इस तस्वीर में अथिया रोती हुई सूरत में दिख रही हैं जबकि कृष्णा श्रॉफ उन्हें परेशान करती दिखाई दे रही हैं। 

बता दें कि अथिया शेट्टी पिछले काफी दिनों से क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। हालांकि आथिया और केएल राहुल ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल स्वीकार नहीं किया है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया ने फिल्म 'हीरो' से सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद अथिया की फिल्म 'मुबारकां' रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर थे। अथिया की पिछली फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ आई थी। 
 
ये भी पढ़ें
'केजीएफ चैप्टर 2' के टीजर में यश का धमाकेदार एंट्री सीन 'अग्निपथ' से अमिताभ बच्चन की दिला देगा याद