गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor south debut with yash starrer film toxic
Last Modified: रविवार, 17 मार्च 2024 (14:46 IST)

साउथ स्टार यश के साथ नजर आएंगी करीना कपूर, फिल्म टॉक्सिक में हुई एंट्री!

'टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी

kareena kapoor south debut with yash starrer film toxic - kareena kapoor south debut with yash starrer film toxic
Film Toxic: साउथ फिल्मों के रॉकिंग स्टार यश को फिल्म 'केजीएफ' से दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। अब यश फिल्म 'टॉक्सिक - ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नजर आने वाले हैं। हालांकि यश के अलावा इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है। 
 
वहीं अब इस‍ फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। खबरें आ रही है कि 'टॉक्सिक' में यश के अपोजिट करीना कपूर नजर आ सकती हैं। वह इस फिल्म से कन्नड़ सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। करीना की हालिया टिप्पणी से फिल्म में उनके शामिल होने की अटकलों को हवा मिली है। 
 
जूम संग बात करते हुए करीना कपूर ने कहा, जैसा कि मैंने कहा कि मैं साउथ की एक बड़ी मूवी करने वाली हूं। चूंकि ये पैन इंडिया मूवी होगी, तो मुझे खुद नहीं मालूम कि इसकी शूटिंग कहां होगी। लेकिन मैं अपने फैंस को बताते हुए बेहद एक्साइटेड महसूस कर रही हूं कि मैं पहली बार किसी इस तरह के प्रोजेक्ट से जुड़ रही हूं।
 
भले ही करीना कपूर ने किसी भी फिल्म का नाम नहीं लिया हो, लेकिन इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह यश की अगामी फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आएंगी। 
 
बता दें कि गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस द्वारा सह-निर्मित, 'टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
बेटे की पहली झलक देख सिद्धू मूसेवाला की मां की आंखों में आए आंसू, पिता ने शेयर किया वीडियो