गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor recovering from covid misses her children
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (11:09 IST)

करीना कपूर को आई अपने बच्चों की याद, कोरोना से संक्रमित एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट

kareena kapoor
कोरोनावायरस ने इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचाया हुआ है। बीते दिनों करीना कपूर, अमृता अरोरा, सीमा खान, महीप कपूर और शनाया कपूर इस महामारी की चपेट में आई थीं। सभी क्वारंटीन में हैं।

 
करीना कपूर अपने घर में परिवार से अलग क्वारंटीन हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अपना पूरा ध्यान रख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद परेशान हैं और अपने बच्चों तैमूर और जेह को बहुत मिस कर रही हैं। उनसे ना मिल पाने का करीना का दर्द सोशल मीडिया पर छलका है।
 
करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कोरोना पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, 'कोविड मैं तुमसे नफरत करती हूं... मैं अपने बच्चों को मिस कर रही हूं, पर जल्द ही इस वायरस से निपट लूंगी।' 
 
बता दें कि यह सभी सेलेब्स एक पार्टी में शामिल होने के बाद कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। सभी में हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। 
 
ये भी पढ़ें
'निक जोनस की पत्नी' कहने पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा, कही यह बात