सोमवार, 25 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Katrina Kaif, Vicky Kaushal, Katrina Honeymoon, Katrina marriage
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (14:30 IST)

कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के लिए बनाई स्वीट डिश

कैटरीना कैफ अब अपने गृहस्थ जीवन में रमने के लिए तैयार हैं। धूमधाम और रीति-रिवाज से शादी करने के बाद अब उन्होंने विक्की कौशल और अपनी नई फैमिली के लिए स्वीट डिश बना कर एक और रस्म का पालन किया है। विक्की के घर इस रस्म को 'चौका चरधाना' कहा जाता है। 
कैटरीना कैफ ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है कि उन्होंने विक्की और फैमिली के लिए स्वीट डिश बनाई है। फोटो में उन्होंने हलवे से भरी कटोरी पकड़ रखी है। साथ ही कैप्शन दिया है- मैंने बनाया। कैटरीना ने सूजी का हलवा बनाया है। 
 
कैटरीना और विक्की नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। हाल ही में वे मालदीव से हनीमून सेलिब्रेट कर लौटे हैं। खबर है कि दोनों एक फिल्म साथ भी करने वाले हैं। 
गौरतलब है कि इसी महीने की 9 तारीख को कैटरीना और विक्की ने राजस्थान में शादी की थी जिसमें नजदीकी लोगों को बुलाया गया था। 
ये भी पढ़ें
Miss World 2021 कोरोना की चपेट में, मानसा वाराणसी सहित 17 लोग पॉजिटव, इवेंट आगे बढ़ा