सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor khan new radio jockey show
Written By

रेडियो जॉकी बन करीना कपूर करेंगी बॉलीवुड स्टार्स का इंटरव्यू

रेडियो जॉकी बन करीना कपूर करेंगी बॉलीवुड स्टार्स का इंटरव्यू - kareena kapoor khan new radio jockey show
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अब रेडियो जॉकी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। वह जल्द ही अपना रेडियो शो 'What Women Want with Kareena Kapoor Khan' लेकर आ रही हैं। यह शो 10 दिसंबर से शुरू होगा। 
 
इस रेडियो शो में करीना बॉलीवुड की वुमन सेलेब्स से बात करेंगी। शो में करीना कपूर, स्वरा भास्कर, करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, जोया अख्तर, रेगा झा, सनी लियोनी, मल्ल‍िका दुआ, अमृता अरोड़ा से बात करती नजर आएंगी। हाल ही में इस शो का प्रोमो जारी हुआ है। प्रोमो के दौरान रेगा ने करीना से पूछा कि क्या उनका सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट है, तो करीना ने कहा कि वे न हां, बोलेंगी और न ही न। 
 
रेडियो जॉकी बनने को लेकर करीना ने कहा कि जब मैंने यह आइडिया सुना तो काफी नर्वस थी। लेकिन फिर मुझे लगा इस शो से जुड़ने का यह सही समय है। शो के दौरान करिश्मा कई सीक्रेट्स उगाजर करेंगी। करीना प्रोमो में करिश्मा से पूछती हैं कि उन्हें किस बात पर ट्रोल किया गया, जवाब में करिश्मा कहती हैं कि आपको लेकर।
 
पर्दे पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली करीना का यह नया आरजे अवतार काफी मजेदार होने वाला है। करीना कपूर जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘गुड न्‍यूज’ और करण जौहर की मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म ‘तख्‍त’ में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
कैसा रहा फिल्म 'केदारनाथ' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन?