बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan wants taimur to make money with nappy ads
Written By

तैमूर को लेकर करीना ने सैफ को लगाई डांट, कहा इतने चीप मत बनो

taimur Ali Khan
सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। कई फिल्मी सितारे भी क्यूट तैमूर के फैन हैं। खबर है कि सैफ अपने बेटे तैमूर की लोकप्रियता को देखते हुए उनसे कुछ ऐसा काम करना चाहते हैं जिसकी वजह से करीना नाराज हो गई हैं।
 
दरअसल, सैफ अपने बेटे तैमूर की लोकप्रियता को भुनाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि नन्हा-मुन्हा तैमूर नैपी के विज्ञापन में काम करके पैसे कमाए। जब तैमूर की मम्मी करीना कपूर को सैफ का पता चला तो उन्होंने सैफ को डांट भी लगा दी और कहा कि इतने चीप मत बनो।
 
सैफ ने अपनी फिल्म बाजार के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया और कहा कि जब करीना को इस बात का पता चला तो उन्होंने उनसे कहा कि इतने चीप मत बनो। तुम अपने बेटे को ऐसे नहीं बेच सकते। 
 
जिसके जवाब में सैफ ने कहा कि क्यों नहीं। चलो उसकी पॉपुलैरिटी को बेचते हैं। सच कहूं तो वो इंटरनेट पर हर जगह है। मैं बस इस प्लेटफॉर्म के जरिए ये कहना चाहता हूं कि अगर किसी के पास अच्छे नैपी विज्ञापन हो या कुछ और हो तो बताएं। 
 
तैमूर की जो कमाई होगी तो मैं तैमूर को ये पैसे नहीं दूंगा। बल्कि मैं उसकी पढ़ाई में ये पैसे खर्च करूंगा। मैं पहले से ही उस पर खर्च कर रहा हूं और बाकी भी उसी पर करूंगा। हालांकि, सैफ ने ये बात मजाकियां अंदाज में कही। लेकिन हो सकता है कि भविष्य में तैमूर किसी नैपी के विज्ञापन नजर आ जाएं। 
ये भी पढ़ें
जानिए सलमान-अक्षय-आमिर-रितिक सहित बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के शौक