गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sacred games 2 preparation starts fans are excited
Written By

क्या आपको भी है इंतज़ार 'सेक्रेड गेम्स 2' का? तो यह खबर है आपके लिए

क्या आपको भी है इंतज़ार 'सेक्रेड गेम्स 2' का? तो यह खबर है आपके लिए - sacred games 2 preparation starts fans are excited
सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर नेटफ्लिक्स की अब तक की शानदार भारतीय वेब-सीरिज़ 'सेक्रेड गेम्स' का अंत एक अहम मोड़ पर हुआ था। इसके बाद फैंस लगातार इंतज़ार में हैं कि कब इस सीरिज़ का दूसरा भाग आएगा। बीच में खबर थी कि सेक्रेड गेम्स का सीक्वल नहीं आने वाला है। इसके बाद फैंस निराश हो गए थे, लेकिन एक बार फिर खुशखबरी आई है। जल्द ही नेटफ्लिक्स 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा भाग सामने लाने वाला है। 
 
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में यह अनाउंसमेंट किया है कि जल्द ही सीरिज़ के अगले भाग के लिए तैयारी शुरू होने वाली है। वहीं यह भी बताया गया कि सीरिज के दूसरे भाग के लिए फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने दोबारा हाथ मिला लिया है। दूसरे भाग के राइटर भी वरुण ग्रोवर ही होंगे। 
 
नेटफ्लिक्स ने बयान जारी कर कहा कि नेटफ्लिक्स अब विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप के साथ सेक्रेड गेम्स 2 के लिए हाथ मिला रहा है। हम अपने पार्टनर्स के साथ एक सुरक्षित और सम्मानीय काम वाले माहौल को बनाए रखने की कोशिश करेंगे। वहीं इसका अनाउंसमेंट सेक्रेड गेम्स के ही ट्विटर अकाउंट से भी किया गया। 
 
 
दरअसल इसका दूसरा भाग बनने वाला था लेकिन अनुराग कश्यप ने अपने फैंटम फिल्म्स के पार्टनर्स से अलग होते हुए कंपनी को बंद कर दिया था। यह तब हुआ था जब इसी कंपनी के डायरेक्टर विकास बहल और वरुण ग्रोवर पर #मीटू अभियान के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इसके बाद अनुराग ने कंपनी से ब्रेक लिया और वहीं सेक्रेड गेमस का सीक्वेल भी ठंडे बस्ते में चला गया था। 
 
लेकिन अब अनाउंसमेंट के बाद फैंस के साथ कास्ट भी खुश हैं। हालांकि सीरिज़ में लगभग सभी लोग मर चुके हैं सिवाए सैफ के कैरेक्टर और कुछ लोगों के। अब देखते हैं सीरिज़ और कितने रंग और कास्ट लाती है। 'सेक्रेड गेम्स' में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, राधिका आप्टे लीड रोल में थे। 
ये भी पढ़ें
अंधाधुन और बधाई के हिट होते ही आयुष्मान को आया बड़ी फिल्म का ऑफर, नुसरत भरुचा होंगी हीरोइन