सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kedarnath, Box Office, first day, Sara Ali Khan
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (13:28 IST)

कैसा रहा फिल्म 'केदारनाथ' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन?

कैसा रहा फिल्म 'केदारनाथ' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन? - Kedarnath, Box Office, first day, Sara Ali Khan
केदारनाथ के रिलीज होने के पहले ही सारा अली खान को चर्चा में लाया गया और इसका फायदा फिल्म को मिला। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सुशांत सिंह राजपूत के स्टारडम और नई सारा को देखते हुए यह कलेक्शन बेहतरीन माना जाएगा। 
 
खास बात तो यह कि फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया मिश्रित है। ज्यादातर फिल्म समीक्षकों को यह पसंद नहीं आई। दर्शकों की भी इसी तरह की राय है, इसके बावजूद फिल्म अच्छा व्यवसाय पहले दिन करने में सफल रही है। संभव है कि नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का असर दूसरे दिन को देखने को मिले। 
 
फिल्म ने सिंगल स्क्रीन की तुलना में मल्टीप्लेक्स में अच्छा कलेक्शन किया है। 2.0 भी दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है और फिल्म ने पहले दिन अच्छी टक्कर ली है। फिल्म में सारा अली खान के अभिनय को सराहना मिल रही है, लेकिन अन्य मामलों में फिल्म फीकी रही है।