गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kareena kapoor khan looks super hot in crew fans can not wait
Last Modified: बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (19:49 IST)

करीना कपूर के फैंस को क्यों है ‘क्रू का इंतजार?

करीना कपूर के फैंस को क्यों है ‘क्रू का इंतजार? - Kareena kapoor khan looks super hot in crew fans can not wait
करीना कपूर खान की पिछले 4 सालों में मात्र 3 फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें से भी सिर्फ ‘लाल सिंह चढ्ढा’ बड़े परदे पर रिलीज हुई, जबकि ‘जाने जां’ और ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ओटीटी पर स्ट्रीम हुई। करीना के फैंस अपने प्रिय हीरोइन को देखने के लिए तरस गए, खासतौर पर एक ग्लैमरस अवतार में देखने के लिए। बड़ी जल्दी ही उनकी यह शिकायत दूर होने जा रही है। 
29 मार्च को करीना कपूर खान की फिल्म ‘क्रू’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के पोस्टर और टीज़र ने ही लोगों को हिला दिया है। करीना बेहद हॉट और खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनके फैंस तो अपनी फेवरेट हीरोइन को इस रूप में देख गद्गद हुए जा रहे हैं। पता नहीं करीना ने ऐसे रोल करना क्यों छोड़ दिया? 
बहरहाल करीना के साथ इस मूवी में तब्बू और कृति सेनन भी हैं। ये 3 एअरहोस्टेस की कहानी है। जैसी वे नजर आती हैं वैसी हैं नहीं, यह टीज़र देखने पर ही पता चल जाता है। जिस तरह से टीज़र ने हंगामा मचा रखा है तो ट्रेलर के बाद क्या होगा कहा नहीं जा सकता। लेकिन करीना का यह ग्लैमरस अवतार बहुत दिनों बाद देखने को मिला है, तभी तो उनके फैंस को इस मूवी का इंतजार है।