शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kareena Kapoor Khan, Jehangir, aurangjeb,son name, Saif ali khan, taimur ali khan, randhir kapoor
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (14:52 IST)

करीना कपूर के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर, ट्रोलर्स ने कहा कि तीसरा बेटा हो तो औरंगजेब रख लेना

करीना कपूर खान के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर सामने आ रहा है। इसको लेकर वे फिर ट्रोल हो रही हैं। पहले बेटे के नाम को लेकर लोगों ने खूब बातें की थीं।

करीना कपूर के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर, ट्रोलर्स ने कहा कि तीसरा बेटा हो तो औरंगजेब रख लेना - Kareena Kapoor Khan, Jehangir, aurangjeb,son name, Saif ali khan, taimur ali khan, randhir kapoor
हाल ही में करीना कपूर ने किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' लांच की है। इस किताब के नाम को लेकर भी खूब विवाद हुआ। किताब के अंत में करीना ने अपने बेटे को जहांगीर कहा है जिन्हें वह जेह के नाम से बुलाती हैं। 
 
करीना ने किताब में प्रेग्नेंसी फेज को लेकर दोनों बेटों और पति सैफ अली खान का भी जिक्र किया है। इस किताब के आखिरी पन्नों में करीना की प्रेग्नेंसी और पोस्ट डिलीवरी के फोटो भी हैं। एक फोटो के कैप्शन में करीना ने बेटे का नाम जहांगीर दिया है। 


 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने अपने छोटे नाती का नाम जेह बताया था। इसके बाद से ही चर्चा चल पड़ी थी कि यह नाम जेहलालुद्दीन या जहांगीर हो सकता है। अब किताब से जो इशारा मिल रहा है उससे लगता है कि छोटे बेटे का नाम जहांगीर ही है। 
 
करीना के बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान है जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है। जहांगीर नाम भी लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया है और करीना को ट्रोल किया जा रहा है। कहने वाले कह रहे हैं कि तीसरा बेटा हो तो औरंगजेब नाम रख लेना। 
ये भी पढ़ें
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया: मूवी प्रिव्यू