गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor joins yuvraj singh at monaco f1 grand prix practice race photos viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 28 मई 2023 (17:04 IST)

युवराज सिंह के साथ एफ1 ग्रैंड प्रिक्स के ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुईं करीना कपूर, शेयर की तस्वीरें

युवराज सिंह के साथ एफ1 ग्रैंड प्रिक्स के ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुईं करीना कपूर, शेयर की तस्वीरें | kareena kapoor joins yuvraj singh at monaco f1 grand prix practice race photos viral
kareena kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एफ1 ग्रैंड प्रिक्स में शामिल होने के लिए मोनाको पहुंच गई है। यहां करीना पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ एफ1 ग्रैंड प्रिक्स 2023 के ट्रेनिंग सेशन में भाग ले रही है। करीना कपूर ने मोनाको से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।
 
तस्वीरों में करीना कपूर ग्रउंड की बालकनी में खड़े होकर पोज देते नजर आ रही हैं। वह रेसिंग ड्राइवर वालट्री बोटास और क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को फॉर्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स सर्किट पर वॉक करते भी देखा जा सकता है।
 
तस्वीरों में करीना बेज और ब्राउन कलर का स्लीवलेस टॉप और बैगी पैंट पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हिल्स पहन रखे हैं। तस्वीरों के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, 'आज का दिन बहुत शानदार था।'
 
करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'द क्रू' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का दमदार टीजर हुआ रिलीज