• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Karan Singh Grover Unleashes Power Packed Vibes in Sher Khul Gaye from Fighter
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (15:41 IST)

'फाइटर' के गाने 'शेर खुल गए में दिखी करण सिंह ग्रोवर ने पेश की पावर-पैक्ड वाइब्स

'फाइटर' के गाने 'शेर खुल गए में दिखी करण सिंह ग्रोवर ने पेश की पावर-पैक्ड वाइब्स | Karan Singh Grover Unleashes Power Packed Vibes in Sher Khul Gaye from Fighter
Sher Khul Gaye Song: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रितिक के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। साथ ही करण सिंह ग्रोवर भी फिल्म में दिखाई देंगे।
 
हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज हुआ है, जिसमें रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त देखने को मिली। साथ ही करण सिंह ग्रोवर ने भी 'शेर खुल गए' में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह पावरफुल ट्रैक के म्यूजिक मैस्ट्रोस विशाल-शेखर द्वारा तैयार किए गए शानदार साउंडट्रैक का हिस्सा है, जो फिल्म के म्यूजिक एक्सपीरियंस में एनर्जी की एक परत जोड़ता है।
 
बॉलीवुड आइकन रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित मारफ्लिक्स प्रोडक्शन, फ़िल्म फाइटर, काफी चर्चा पैदा कर रही है। 'शेर खुल गए' साउंडट्रैक की रिलीज न केवल चार्ट-टॉपिंग हिट का वादा करती है बल्कि सिनेमाई प्रत्याशा को भी बढ़ाती है।
 
जहां इस गाने में करण की डायनामिक प्रजेंस उल्लेखनीय है, वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी यात्रा को बहुमुखी प्रतिभा द्वारा चिह्नित किया गया है। दिल मिल गए और कुबूल है जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में अपनी यादगार भूमिकाओं से लेकर अलोन और हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने तक, करण सिंह ग्रोवर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।
 
जैसा कि फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को अपनी रिलीज के लिए तैयार है, स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज के रूप में करण का ऑन-स्क्रीन करिश्मा और 'शेर खुल गए' में विशाल-शेखर का म्यूजिकल ब्रिलियंस कॉम्बिनेशन एक अद्भुत और अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'द आर्चीज' के बाद अगस्त्य नंदा के हाथ लगी दूसरी फिल्म, श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' में आएंगे नजर!