• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Agastya Nanda to lead Sriram Raghavans film Ekkis
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (16:07 IST)

'द आर्चीज' के बाद अगस्त्य नंदा के हाथ लगी दूसरी फिल्म, श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' में आएंगे नजर!

'द आर्चीज' के बाद अगस्त्य नंदा के हाथ लगी दूसरी फिल्म, श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' में आएंगे नजर! | Agastya Nanda to lead Sriram Raghavans film Ekkis
Photo Credit : Twitter
Agastya Nanda Second Film: जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में इन स्टारकिड्स की जमकर तारीफ हो रही है।
 
वहीं अब खबर आ रही है कि 'द आर्चीज' के बाद अगस्त्य नंदा के हाथ एक और फिल्म लग गई है। खबरों के अनुसार अगस्त्य नंदा अब फिल्मकार श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में काम करते नजर आ सकते हैं। 
 
यह फिल्म 1971 के वॉर हीरी लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक होगी। वह महज 21 साल की उम्र में साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे। मरणोपरांत परमवीर चक्र से उन्हें सम्मानित किया गया था।
 
बताया जा रहा है कि श्रीराम राघवन में 21 साल की उम्र की भूमिका के लिए किसी युवा अभिनेता की तलाश में थे। कहा जा रहा है कि दिसंबर के आखिर और जनवरी के शुरुआती 15 दिन अगस्त्य स्क्रिप्ट रीडि़ग, रिहर्सल और वर्कशाप करने वाले हैं। श्रीराम राघवन का मानना है कि अगस्त्य नंदा इस रोल में बिल्कुल फिट हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का धमाकेदार टीजर रिलीज