गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra shilpa shetty vivek oberoi web series indian police force teaser released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (16:27 IST)

रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का धमाकेदार टीजर रिलीज

रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का धमाकेदार टीजर रिलीज | sidharth malhotra shilpa shetty vivek oberoi web series indian police force teaser released
indian police force teaser: बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपनी कॉप यूनिवर्स के लिए काफी मशहूर है। रोहित ने इस यूनिवर्स के अंतर्गत सिंघम, सिंबा, सूर्यवंशी जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। वह जल्द ही फिल्म 'सिंघम अगेन' भी लेकर आ रहे हैं। साथ ही रोहित शेट्टी अपना डिजिटल कॉप यूनिवर्स भी लेकर आ रहे हैं।
 
बीते दिनों रोहित शेट्टी ने अपनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की घोषणा की थी। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं अब मेकर्स ने इस सीरीज का जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया है। 
 
टीजर की शुरुआत मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में धमाकों के साथ होती है और घड़ी की टिक-टिक की आवाज़ सस्पेंस को दिखाती है। इसके बाद पुलिस ड्रामा के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी की एंट्री होती है, जो इस धमाकों के पीछे के मास्टमाइंडों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं।
 
इस टीजर को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा, यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है! कार, पुलिस, एक्शन, हाई वोल्टेज ड्रामा और डायलॉग बाजी। बुनियादी बातों पर वापसी!!! इंडियन पुलिस फोर्स 19 जनवरी से केवल पाइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग, ट्रेलर जल्द ही आ रहा है।
 
यह रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश के डायरेक्शन में बनी सीरीज है। शो के पहले सीज़न में सात एपिसोड होंगे, जो देश के पुलिस बल को श्रद्धांजलि देगा और देशभक्ति की भावना जगाएगा। इस सीरीज का प्रीमियर एक्सक्लूसिवली 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर होने वाला है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
एक्टिंग डेब्यू से पहले सुहाना खान को पिता शाहरुख खान से मिली थी यह सलाह