गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan gave daughter suhana career advice suggested to follow director
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (16:54 IST)

एक्टिंग डेब्यू से पहले सुहाना खान को पिता शाहरुख खान से मिली थी यह सलाह

एक्टिंग डेब्यू से पहले सुहाना खान को पिता शाहरुख खान से मिली थी यह सलाह | shahrukh khan gave daughter suhana career advice suggested to follow director
Shahrukh Khan gave advice to Suhana: शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी अपने पिता की राह पर स्टार बनने के लिए निकल पड़ी है। सुहाना ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख गया है। यह फ्लिम नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म से अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने भी डेब्यू किया है।
 
इस म्यूजिकल ड्रामा में सुहाना खान ने वेरोनिाक की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं अब सुहाना खान ने फिल्म के सेट पर पहले दिन अपने पिता से मिली एक सलाह का खुलासा किया है। इसका खुलासा सुहाना ने अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के सेट पर किया है।
 
हाल ही में सुहाना खान 'द आर्चीज' की स्टारकास्ट अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और निर्देशक जोया अख्तर के साथ 'केबीसी 15' में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बिग बी के साथ कई मजेदार बातें की और कुछ खुलासे भी किए। 
 
बातचीत के अमिताभ बच्चन ने कहा, 'यह सुहाना हैं। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दूं कि सुहाना शाहरुख खान की बेटी हैं। सुहाना, जब आपके परिवार को पता चला कि आप केबीसी में आ रही हैं, तो शाहरुख खान या गौरी खान ने आपको क्या सलाह दी? सलाह के अलावा, उन्होंने आपको मेरे बारे में क्या बताया? उन्होंने आपको मेरे बारे में गलत जानकारी दी होगी।'
 
इसपर सुहाना ने हंसते हुए कहा, 'उन्होंने कुछ भी बुरा नहीं कहा। लेकिन उन्होंने मुझसे यह याद दिलाने के लिए कहा कि आपने उनके पिता की भूमिका निभाई है, इसलिए मुझसे आसान सवाल पूछें। कृपया इसे याद रखें।' सुहाना 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का जिक्र कर रही थी।
 
अमिताभ ने जवाब दिया, 'चूंकि उन्होंने मुझसे आसान सवाल पूछने के लिए कहा है, लेकिन यह एक खेल है इसलिए मुझे हर तरह के सवाल पूछने होंगे।' इसके बात अमिताभ ने कहा, सुहाना, जब आप शूटिंग के पहले दिन के लिए गईं, तो शाहरुख ने आपसे क्या कहा?'
 
इसका जवाब देते हुए सुहाना खान ने कहा, माता-पिता हमेशा कुछ सलाह देते हैं। खासकर अगर वे एक ही प्रोफेशन में हों। उन्होंने मुझसे सेट पर दो आवाजों पर फोकस करने के लिए कहा। सेट पर रहते हुए बस दो चीजें सुनें। पहला, अपने निर्देशक की और दूसरा, अपने दिल की, और बाकी चीजें सही हो जाएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ओटीटी पर कदम रखने जा रहीं रवीना टंडन, वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का टीजर हुआ रिलीज