शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan to rajinikanth these bollywood celebs may be invited for shri ram mandir inauguration ayodhya
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (14:30 IST)

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए इन सेलेब्स को मिला आमंत्रण

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony
Ramlala Pran Pratistha: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक का रही है, लोगों की भगवान के दर्शन के लिए व्याकुलता बढ़ती जा रही है। इस भव्य मंदिर में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान होगे। प्राण प्रतिष्ठा के इस भव्य आयोजन में में कई बड़ी-बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
 
मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स को भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। हाल ही में मनोरंजन जगत से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित मेहमानों की एक लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में 18 सेलिब्र‍िटीज के नाम शामिल है। 
 
राम मंदिर उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाली हस्तियों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, निर्देशक राजकुमार हिरानी, अरुण गोविल, संजय लीला भंसाली, दीपिका चिखलिया, रोहित शेट्टी और महावीर जैन का नाम शामिल हैं। 
 
इसके अलावा रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी सहित साउथ के कई सेलेब्स को भी निमंत्रण दिया गया है। इस समारोह के लिए लगभग 4000 साधुओं और संतों को निमंत्रण भेजा गया है। 
 
हालांकि हमेशा राम मंदिर निर्माण के लिए आवाज बुलंद करने वाली कंगना रनौट को अभी तक आमंत्रण नहीं मिला है। कंगना हाल ही में राम जन्‍मभूमि के दर्शन करने अयोध्या पहुंची थीं। 
 
बता दें कि पौष, शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, 22 जनवरी 2024, गर्भगृह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें भाग लेंगे। इसके अलावा, इस शुभ अवसर पर राम भक्तों की भारी भीड़ भी जुटने की उम्मीद है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की 'डंकी' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, इस सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी फिल्म