रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan kundrra become part of kangana ranaut show lock upp
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मार्च 2022 (16:47 IST)

कंगना रनौट के 'लॉक अप' में होगी करण कुंद्रा की एंट्री, शो का प्रोमो आया सामने

कंगना रनौट के 'लॉक अप' में होगी करण कुंद्रा की एंट्री, शो का प्रोमो आया सामने - karan kundrra become part of kangana ranaut show lock upp
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट का रियलिटी शो 'लॉक अप' इन दिनों छाया हुआ है। इस शो ने अपने अलग तरह के कॉन्सेप्ट से लोगों को हिलाकर रख दिया है। शो में 16 विवादित हस्तियों को सिर्फ जरूरी सुविधाओं के साथ जेल में बंद कर दिया गया है।

 
शो को कंगना रनौट होस्ट कर रही हैं। वहीं अब 'बिग बॉस सीजन 15' के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा की 'लॉक अप' में एंट्री होने जा रही हैं। वह इस शो में जेलर की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें करण कुंद्रा जेलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
 
प्रोमो वीडियो में करण कुंद्रा हाथ में डंडा लिए सख्त अंदाज में डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते दिख रहे हैं, 'शराफत किस चिड़िया का नाम है लगता है ये लोग भूल चुके हैं। सब कुछ याद दिलाने का वक्त आ गया है। आ रहा हूं मैं… क्वीन के इस बैडएस जेल में… इन सभी को लाइन पर लाने… असली अत्याचारी खेल तो अब शुरू होगा।'
 
बता दें कि इस बैडएस जेल में बंद होने वाले सेलेब्स में निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, स्वामी चक्रपाणि, सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोड़ा, बबीता फोगाट, शिवम शर्मा, सारा खान, पायल रोहतगी, तहसीन पूनावाला और सायशा शिंदे का नाम शामिल है। 
 
ये भी पढ़ें
सारा अली खान संग तस्वीर शेयर कर वरुण धवन ने पूछा- कौन ज्यादा सुंदर लग रहा? फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन