सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan shares photo with sara ali khan and asks the fans who is prettier
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (12:14 IST)

सारा अली खान संग तस्वीर शेयर कर वरुण धवन ने पूछा- कौन ज्यादा सुंदर लग रहा? फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

Sara Ali Khan
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं। वरुण आखिरी बार फिल्म 'कुली नंबर 1' में सारा अली खान के साथ नजर आए थे। अब एक्टर ने कुली नंबर 1 के सेट से एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है।

 
इस तस्वीर में वरुण के साथ सारा अली खान नजर आ रही हैं। तस्वीर में वरुण एक फीमेल कैरेक्टर में हैं। वह पिंक नर्स ड्रेस में सारा अली खान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण धवन ने फैंस से एक मजेदार सवाल पूछा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कौन ज्यादा सुंदर लग रहा है, मुझे चिक लुक दिया गया है, और उस समय मेरे लुक से सारा बहुत इम्प्रेस हुईं थी।'
 
वरुण धवन की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर एक्टर के लुक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई सेलेब्स ने भी इसपर रिएक्शन दिया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन ने हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वरुण के साथ कियारा आडवाणी और नीतू कपूर नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वरुण फिल्म भेड़िया में दिखेंगे।