शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shantanu maheshwari family reaction after watching gangubai kathiawadi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मार्च 2022 (15:58 IST)

'गंगूबाई काठियावाड़ी' देखने के बाद कैसा था शांतनु माहेश्वरी के परिवार का रिएक्शन?

'गंगूबाई काठियावाड़ी' देखने के बाद कैसा था शांतनु माहेश्वरी के परिवार का रिएक्शन? | shantanu maheshwari family reaction after watching gangubai kathiawadi
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म से शांतनु माहेश्वरी ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 
शांतनु माहेश्वरी एक ट्रेंड डांस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री में की थी। वह फेमस डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 9 का भी हिस्सा रह चुके हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में शांतुन माहेश्वरी आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शांतनु ने अपनी पहली फिल्म के बारे में खुलकर बात की और बताया की फिल्म देखने के बाद उनके माता-पिता का क्या रिएक्शन था। शांतनु ने कहा, मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए उत्साहित था और मैंने अपना 100 प्रतिशत इस फिल्म को दिया है।
 
अपने माता-पिता के रिएक्शन के बारे में बताते हुए शांतनु ने कहा, ईमानदारी से मैंने उन्हें अभी बताया था कि, मैं फिल्म का हिस्सा हूं, लेकिन वास्तव में फिल्म का ज्यादा विवरण नहीं दिया। इसलिए वो 25 फरवरी 2022 को फिल्म देखने गए और फिर तो ढिंडोरा पीटने लगे। उन्होंने अपने आसपास के सभी लोगों से इसे देखने के लिए कहा। ये सिर्फ मेरे बारे में नहीं था, बल्कि उन्हें भी फिल्म पसंद आई थी और यही सबसे ज्यादा मायने रखता है। 
 
बता दें कि फिल्म में आलिया भट्ट और शांतनु माहेश्वरी के अलावा अजय देवगन, विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी हैं। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट के 'लॉक अप' में हुआ हंगामा, पायल रोहतगी ने पूछा- तीन घंटे कॉरिडोर में लॉक करके क्यों रखा गया