गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar told what is the biggest fear of his life
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अगस्त 2021 (16:38 IST)

करण जौहर ने बताया किस चीज से डरते हैं सबसे ज्यादा

करण जौहर ने बताया किस चीज से डरते हैं सबसे ज्यादा - karan johar told what is the biggest fear of his life
फिल्ममेकर करण जौहर जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। करण इससे पहले भी कई शोज को होस्ट करते दिख चुके हैं। हाल ही में करण जौहर ने अपने सबसे बड़े डर का खुलासा किया है। 

 
करण एक सफल फिल्ममेकर होने के अलावा एक अच्छे पिता भी हैं। वह हमेशा ही अपने दोनों बच्चों रूही और यश के साथ वक्त बिताते दिखाई देते हैं। करण अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और उनसे अलग रहना करण के लिए सबसे डरावना है।
 
जब एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर से पूछा गया कि वो किस बात से सबसे ज्यादा डरते हैं। इस पर उन्होंने कहा, उनका सबसे बड़ा डर ही यह है कि वह किसी भी वजह से अपने बच्चों से दूर न हो जाए। 
 
उन्होंने कहा, मेरा सबसे बड़ा फोमो अपने बच्चों से दूर होने का है। मेरी खुशियां ही उनकी वजह से है और इसीलिए मैं उनसे ज्यादा देर तक दूर नहीं रह सकता।
 
बता दें कि करण 2017 में सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने थे। लॉकडाउन के दौरान करण जौहर ने अपना पूरा वक्त अपने बच्चों के संग बिताया। वह अपने बच्चों संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
कुणाल कपूर लॉन्च करेंगे अपना प्रोडक्शन हाउस, बनाएंगे इस ओलंपिक खिलाड़ी की बायोपिक