शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kapil sharma shares daughter anayra sharma cute photo
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (09:17 IST)

कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी बेटी अनायरा की क्यूट तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल

कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी बेटी अनायरा की क्यूट तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल - kapil sharma shares daughter anayra sharma cute photo
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों घर पर अपनी प्यारी सी बेटी अनायरा, पत्नी गिन्नी चतरथ और अपनी मां के साथ सेल्फ आइसोलेसन में हैं। कमा में बेहद व्यस्त रहने वाले कपिल इस वक्त पूरी तरह से अपने घरवालों के साथ एंजॉय कर रहे हैं।

 
हाल ही कपिल ने अपनी नन्ही बेटी अनायरा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। कन्या पूजन के दिन ये तस्वीरें बेहद क्यूट हैं। तस्वीरों में अनायरा बेहद खुश दिखाई दे रही हैं।
 
तस्वीरों में अनायरा पिंक और येलो फ्रॉक पहने नजर आ रही है, इसके साथ ही उसने सिर पर चुनरी भी पहनी हुई हैं। अनायरा की कन्या पूजन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, 'जय माता दी। अष्टमी, कंजक पूजन।' अनायरा की इस क्यूट तस्वीरों पर नेहा कक्कड़, बादशाह, बी प्राक, अरमान मलिक, रवि दुबे, ऋचा चड्ढा जैसे कई कलाकार खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।