• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ramgopal varma joked about corona virus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (11:29 IST)

कोरोना वायरस को लेकर राम गोपाल वर्मा ने किया मजाक, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

Corona virus
कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश परेशान है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई देशों को लॉकडाउन किया जा चुका है। इसी बीच फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट कर सभी को हैरान कर दिया। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें डॉक्टर ने बताया है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं।
 
रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे डॉक्टर ने मुझे अभी बताया कि मुझे कोरोना हुआ है।' इस ट्वीट ने फैंस को शॉक्ड कर दिया। रामगोपाल के इस ट्वीट पर ढेरों कमेंट्स आने लगे।

इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने सॉरी बोलते हुए कोरोना पॉजिटिव होने की बात को झुठलाया। रामगोपाल वर्मा ने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कहकर सभी को अप्रैल फूल बनाया था।
 
उन्होंने दूसरा ट्वीट कर लिखा, 'सॉरी आप लोगों को निराश करने के लिए। लेकिन अब डॉक्टर ने मुझे कहा कि ये अप्रैल फूल जोक था। ये डॉक्टर की गलती है मेरी नहीं।

इसके बाद रामगोपाल वर्मा को लोगों ने जमकर ट्रोल किया। कोरोना का मजाक उड़ाने पर यूजर्स ने डायरेक्टर को खूब खरी खोटी सुनाई। यूजर्स ने लिखा, हमारे साथ ऐसा मज़ाक करना बंद करो। तो कोई कह रहा है बधाई हो।
 
इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने माफी मांगते हुए लिखा, मैं बस माहौल को थोड़ा हल्का करना चाहता था। लेकिन ये मजाक मेरे ऊपर था। लेकिन अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया हो ता मैं उनसे माफी मांगता हूं।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस ने ली एक और स्टार की जान, ग्रैमी अवॉर्ड विजेता एडम स्लेजिंजर का निधन