कपिल शर्मा ने किया 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का ऐलान, रश्मिका मंदाना और रोहित शर्मा भी आएंगे नजर
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इसी बीच कपिल ने अपने अगले प्रोजेक्ट का पोस्टर भी शेयर कर दिया है। कपिल शर्मा 'मेगा ब्लॉकबस्टर' में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और क्रिकेटर रोहित शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म से सभी स्टार के फर्स्ट लुक सामने आ गए हैं। 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज होगा।
फर्स्ट लुक पोस्टर में कपिल शर्मा ऑरेज कलर की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'ये वाली मेरे फैंस के लिए, उम्मीद है आपको पसंद आए। ट्रेलर 4 सितंबर को आएगा।'
वहीं रश्मिका मंदाना फर्स्ट लुक पोस्टर में किसी पॉलिटिशियन की तरह हाथ जोड़े नजर आ रही हैं। रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा, 'फन स्टफ'।
रोहित शर्मा भी इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। रोहित शर्मा ने अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं थोड़ा घबरा रहा हूं। एक तरह का डेब्यू है।'
इस फिल्म में कपिल शर्मा, रश्मिका मंदाना और रोहित शर्मा के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली, त्रिशा कृष्णन भी नजर आने वाले हैं। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि 'मेगा ब्लॉकबस्टर' कोई फिल्म है या फिर किसी कैंपेन का हिस्सा है। इस राज से 4 सितंबर को ट्रेलर रिलीज के बाद ही पर्दा उठेगा।