• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after astrologer advise sanjay dutt changes his car plate number
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (18:17 IST)

संजय दत्त को ज्योतिष ने दी नंबर बदलने की सलाह, 4545 की जगह अब इस नंबर प्लेट की कार में करेंगे सफर

Sanjay Dutt
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। संजय दत्त कैरेक्टर रोल में अभी भी भारी डिमांड में हैं। उन्हें इस साल केजीएफ 2, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। हालांकि केजीएफ 2 को छोड़ दे तो पिछले कुछ सालों में उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई है। 

 
अब अपने लक को सुधारने के लिए संजय दत्त ने ज्योतिष का सहारा लिया है। संजय दत्त ने अपने लकी नंबर को अलविदा कह दिया है और अपनी कार का नंबर भी बदलवा दिया है। संजय दत्त जो भी कार खरीदते हैं उसका नंबर 4545 होता है। इसका जोड़ 9 आता है क्योंकि संजय को 9 नंबर पसंद है। 
 
लेकिन संजय दत्त ने पिछले दिनों जो गाड़ी ली, उसका नंबर 2999 लिया है। खबर है कि ऐसा संजय ने ज्योतिष की सलाह पर किया है। संजय दत्त की जन्म तारीख 29 है और ज्योतिष का कहना है कि ऐसा नंबर लो जिसका जोड़ 29 हो। 
 
संजय ने ज्योतिष की सलाह मानी है। बताया गया है कि ऐसा करने से उन्हें पर्सनली और प्रोफेशनली, दोनों तरह से हेल्प मिलेगी। अब देखना है कि उन्हें फायदा पहुंचता है या नहीं।