शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangna Ranaut, Saif Ali Khan, Panga, Bharat, Mahabharat
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जनवरी 2020 (11:57 IST)

सैफ अली खान पर भड़कीं कंगना रनौट, 'भारत’ था ही नहीं तो ‘महाभारत’ क्या था?

सैफ अली खान पर भड़कीं कंगना रनौट, 'भारत’ था ही नहीं तो ‘महाभारत’ क्या था? - Kangna Ranaut, Saif Ali Khan, Panga, Bharat, Mahabharat
सैफ अली खान ने हाल ही में ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के भारत आने से पहले शायद कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया था ही नहीं। 
 
यह बयान देने पर सैफ को आड़े हाथों लिया जा रहा है और कंगना रनौट भी इसमें कूद पड़ी हैं। कंगना सैफ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 
 
कंगना ने कहा कि यदि सैफ के मुताबिक कोई 'भारत' था ही नहीं तो 'महाभारत' क्या था? वेद व्यास ने क्या लिखा था? महाभारत में श्रीकृष्ण ने कहा है कि भारत उस समय भी मौजूद था। 
 
पहले भले ही राजा अलग-अलग थे, लेकिन वे समान पहचान के लिए लड़े जिसे भारत ही कहा जाता है। यह बात कंगना ने पंगा के प्रमोशन के दौरान कही जो 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। 
 
अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में हैं। फिल्म में रिचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता के भी महत्वपूर्ण रोल हैं। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' का एक्शन देख दर्शक रह जाएंगे चकित