शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sooraj Barjatya reveals that Salman Khan has shown interest in his next
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जनवरी 2020 (11:05 IST)

सलमान खान और सूरज बड़जात्या की फिल्म दो साल बाद शुरू होगी!

सलमान खान और सूरज बड़जात्या की फिल्म दो साल बाद शुरू होगी! | Sooraj Barjatya reveals that Salman Khan has shown interest in his next
एक्टर सलमान खान और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की जोड़ी बहुत सफल रही है। दोनों ने मिल कर मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी सफल फिल्में दी हैं। दर्शकों को इस बात का इंतजार है कि दोनों फिर से साथ में फिल्म करें। 
 
सूरज कई बार इशारा भी दे चुके हैं कि वे सलमान के साथ फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सूरज ने कहा कि सलमान को स्टोरी आइडिया उन्होंने बताया है। सलमान को यह पसंद आया है और सूरज स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। 
 
सूरज का कहना है कि स्क्रिप्ट पूरा होने में दो वर्ष का समय लगेगा और उसके बाद ही फिल्म शुरू की जा सकेगी। इस समय सूरज का ध्यान अपने बेटे पर भी है जो निर्देशक के रूप में शुरूआत करने जा रहा है। 
 
सूरज के बेटे की फिल्म में सलमान नहीं होंगे। सूरज का कहना है कि सलमान का आशीर्वाद उसके साथ है। 
ये भी पढ़ें
Box Office : तान्हाजी बनी 2020 की पहली हिट, गोलमाल अगेन का रिकॉर्ड खतरे में