• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Street Dancer 3D star Varun Dhawan says, I love Virat Kohlis attitude
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (18:43 IST)

इस क्रिकेटर का एटीट्यूड पसंद करते हैं ‘Street Dancer 3D’ के स्टार वरुण धवन

इस क्रिकेटर का एटीट्यूड पसंद करते हैं ‘Street Dancer 3D’ के स्टार वरुण धवन - Street Dancer 3D star Varun Dhawan says, I love Virat Kohlis attitude
वरुण धवन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभुदेवा अहम भूमिकाएं निभाते दिखेंगे। फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण अपनी को-स्टार श्रद्धा के साथ हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले एक लाइव शो में नजर आए। शो के दौरान वरुण ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की।
 
वरुण धवन ने कहा, “आप जब भी एटीट्यूड की बात करते हैं, तो मेरे दिमाग में सबसे पहले विराट कोहली ही आते हैं। मुझे उनका एटीट्यूड पसंद है। वह न केवल शारीरिक रूप से मजबूत है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत है।”
 

शो के दौरान ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के स्टार्स ने वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह को फिल्म के गाने ‘मुकाबला’ के हुक स्टेप्स करने का चैलेंज भी दिया।
 
बता दें, फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें
एक फिल्म के बदले अक्षय कुमार मांगे 120 करोड़!