शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranaut told the glory of Ram name shared the post
Last Updated : शनिवार, 13 जनवरी 2024 (15:42 IST)

निर्बल के बल राम, कंगना रनौट ने बताई राम नाम की महिमा, शेयर किया पोस्ट

कंगना ने भगवान श्रीराम का गुणगान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है

Kangana Ranaut told the glory of Ram name shared the post - Kangana Ranaut told the glory of Ram name shared the post
  • भगवान में गहरा विश्वास रखती हैं कंगना
  • अक्सर मंदिरों में दर्शन करने जाती हैं एक्ट्रेस
  • अयोध्या मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का मिला है न्यौता
Kangana Ranaut Post: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। 22 जनवरी को पूरे विधि विधान से नवनिर्मित मंदिर में रामलला को विराजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक समारोह में भाग लेने के लिए कई लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इस समारोह में शिरकत करेंगे।
वहीं इस भव्य समारोह से पहले कंगना रनौट ने राम नाम की महिमा बताते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट में कंगना भगवान श्रीराम की खासियत के बारे में वर्णन करती हुई नजर आ रही हैं।
 
कंगना ने लिखा, भारतीय मन हर स्थिति में "राम" को साक्षी बनाने का आदी है। दुःख में - ''हे राम", पीड़ा में - "अरे राम", लज्जा में - "हाय राम", अशुभ में - "अरे राम राम", अभिवादन में - "राम राम", शपथ में - ''राम दुहाई"।
 
उन्होंने आगे लिखा, अज्ञानता में - "राम जाने", अनिश्चितता में - "राम भरोसे", अचूकता के लिए - "रामबाण", सुशासन के लिए - "रामराज्य", मृत्यु के लिए - "राम नाम सत्य", जैसी अभिव्यक्तियां पग-पग पर "राम" को साथ खड़ा करतीं हैं। "राम" भी इतने सरल हैं कि हर जगह खड़े हो जाते हैं! जिसका कोई नहीं... उसके लिए "राम" हैं- "निर्बल" के बल "राम"। राम राम जी। 
 
बता दें कि कंगना रनौट को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला है। राम मंदिर ट्रस्ट ने 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है, जिसमें 3,000 वीआईपी शामिल हैं। 
 
ये भी पढ़ें
न पानी, न टॉयलेट, घंटों एयरपोर्ट के एयरोब्रिज में लॉक हुईं राधिका आप्टे, जाहिर किया गुस्सा