गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut shares manikarnika doll photo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (12:52 IST)

मार्केट में आई मणिकर्णिका डॉल, कंगना रनौट की टीम ने शेयर की तस्वीर

मार्केट में आई मणिकर्णिका डॉल, कंगना रनौट की टीम ने शेयर की तस्वीर - kangana ranaut shares manikarnika doll photo
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। लेकिन इस बार वो नहीं उनकी गुड़िया सुर्खियां बटौर रही है। साल 2019 में आई कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में निभाए उनके किरदार की डॉल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

 
कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर मणिकर्णिका डॉल की एक तस्वीर शेयर की है। मणिकर्णिका डॉल को साड़ी व पारंपरिक भारतीय आभूषणों से सजाया गया है, जो फिल्म में कंगना के लुक से प्रेरित है।
 
तस्वीर शेयर करते हुए टीम ने ‍लिखा, 'मणिकर्णिका डॉल बच्चों के बीच नई पसंद बन गई है। यह अच्छी बात है जब बच्चे अपने नायकों के बारे में जानेंगे और देशभक्ति व बहादुरी से प्रेरित होंगे।' 
 
पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म में कंगना रनौट ने एक्टिंग तो की ही थी इसके अलावा उन्होंने निर्देशक के तौर पर डेब्यू भी किया था। रानी लक्ष्मीबाई पर बनी इस फिल्म में कंगना के साथ अंकिता लोखंडे भी नजर आई थी। इस फिल्म के बाद कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी मणिकर्णिका फिल्म्स रख दिया।
 
ये भी पढ़ें
रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की 'ब्रीद : इंटू द शैडोज', ऐश्वर्या राय बोलीं- शाइन ऑन बेबी