रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rubina dilaik speaks on her pregnancy rumours
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (12:44 IST)

क्या मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक? एक्ट्रेस ने बताया सच

क्या मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक? एक्ट्रेस ने बताया सच - rubina dilaik speaks on her pregnancy rumours
'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' और 'छोटी बहू' जैसे सीरीयल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपने घर पर पति के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। लॉकडाउन में उन्होंने फैसला किया था कि वो ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने परिवार के साथ बिताएंगी। इसलिए एक्ट्रेस अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मुंबई से गांव चोपाल चली गईं, जो कि हिमाचल प्रदेश में है।

 
वहं रुबीना दिलैक की प्रेग्नेंट होने की खबरें भी आ रही हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने एक शो ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ साइन किया था लेकिन बाद में उन्होंने इससे अपना हाथ पीछे खींच लिया क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की।
 
इंटरव्यू में रुबीना दिलैक ने कहा कि मैंने सीरियल साइन ही नहीं किया था। रही बात प्रेग्नेंसी की तो वह भी अफवाह है। हां हम दोनों फैमिली प्लानिंग करेंगे लेकिन अभी नहीं। आगे आने वाले समय में।
 
प्रेग्नेंसी की खबर को एक्ट्रेस ने अफवाह बताते हुए कहा कि वो प्रेग्नेंट हैं और वो मां बनने वाली हैं ये बस अफवाहें हैं। अभी फिलहाल वो इस बारे में कुछ नहीं सोच रही हैं। लेकिन, भविष्य में वो जरूर फैमिली प्लानिंग करेंगी। इसके साथ ही जिन लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी एक्ट्रेस ने उन्हें शुक्रिया किया। 
 
उन्होंने कहा कि जब कभी भी ये गुडन्यूज उनकी लाइफ में आएगी तो वो हर सुख-दुख अपने फैंस के साथ शेयर करेंगे। साथ ही रुबीना ने ये भी कहा कि छोटे पर्दे पर या किसी भी माध्यम पर शायद इस साल वो ना दिखें, पर अगर कोई अच्छा अवसर मिला तो जरूर उसे कंसीडर करेंगी।