शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut share action scene from dhaakad
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (18:07 IST)

'धाकड़' में एक्शन सीन के लिए जमकर मेहनत कर रहीं कंगना रनौट, शेयर किया वीडियो

'धाकड़' में एक्शन सीन के लिए जमकर मेहनत कर रहीं कंगना रनौट, शेयर किया वीडियो - kangana ranaut share action scene from dhaakad
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए वह काफी मेहनत कर रही हैं। वहीं मेकर्स फिल्म पर काफी पैसे खर्च कर रहे है। कंगना ने बताया कि उनकी फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च कर एक तैयार किया गया है।

हाल ही में कंगना ने एक एक्शन सीन की रिहर्सल का वीडियो शेयर‍ किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, मैंने कोई ऐसा डायरेक्टर नहीं देखा जो रिहर्सल्स को इतना समय और महत्व देता है। कल रात से अभी तक का सबसे बड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट किया जाएगा, लेकिन मैं उसकी तैयारी देखकर हैरान हूं। मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। 25 करोड़ से ज्यादा पैसे सिर्फ इस एक एक्शन सीक्वेंस पर खर्च किए जा रहे हैं।
 
इससे पहले कंगना ने एक पोस्ट शेयर कर धाकड़ के लिए मेहनत करने वाली पूरी टीम की सराहना की थी। उन्होंने लिखा था, 'ये मेरे टीम के लिए सराहना ट्वीट है। कोयले की खदान में एक्शन शूट के लिए इन्होंने लगभग महीनें भर से तैयारी की। मैं एक अतिथि के रूप में आलसी रिहर्सल के लिए अपने चीफ रजी घाई के साथ पिछले कुछ दिनों से इस स्थान पर रह रही हूं।
 
बैतूल जिले में बनने वाली फिल्म कोयले की तस्करी पर आधारित होगी। जिसमें कंगना रनौट इंटेलीजेंस अफसर की भूमिका निभा रही है। इस फिल्म को सोहेल मकलाई प्रोड्यूस कर रहे हैं। कंगना संग फिल्म में एक्टर अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे।
 
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। फिल्म का नाम मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' है। इसके साथ ही कंगना की दो फिल्में रिलीज होने के लिए लगभग तैयार हैं।
 
ये भी पढ़ें
अपनी हॉट अदाओं से एली अवराम ने फिर ढाया कहर, शेयर की बोल्ड तस्वीरें