शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana ranaut says sanjay leela bhansali offered padmaavat
Written By

कंगना रनौट बोलीं- संजय लीला भंसाली ने ऑफर की थी पद्मावत, इस वजह से किया इंकार

Kangana Ranaut
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने अपने फिल्मी जर्नी के बारे में खुलकर बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया।

कंगना ने बातचीत इस बात का भी खुलासा किया कि वे संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में काम करने वाली थी लेकिन बात बन नहीं सकी। कंगना ने कहा कि फिल्म पद्मावत के लिए मेरी संजय लीला भंसाली के साथ एक मीटिंग हुई थी। उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई थी। साफतौर पर पूछे जाने पर कि क्या भंसाली ने उन्हें फिल्म पद्मावत के लिए अप्रोच किया था? 
 
इस पर कंगना ने कहा, हां, बातचीत हुई थी। उस वक्त मैं मणिकर्णिका कर रही थी, इसलिए इस पर आगे बात नहीं हो पाई। लेकिन हमारे बीच बातचीत हुई थी। इतना ही नहीं, कंगना ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया है कि इससे पहले भी संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी एक फिल्म के लिए अप्रोच कर चुके थे।

कंगना ने बताया कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' में एक गाने के लिए भी अप्रोच किया था। वो ऐसे निर्देशक हैं जो आप पर गहरा प्रभाव छोड़ सकते हैं खासकर अगर आपके पास एक फ्रेश माइंड है।
फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। कंगना की पिछली फिल्म 'मणिकर्णिका' को दर्शकों ने खुब सराहा हैं। कंगना जल्द ही एकता कपूर की फिल्म 'मेंटल है क्या', अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक भी करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें
सुपर 30 की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन कुछ यूं बिताते थे अपना खाली वक्त