सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. during super 32 shooting hrithik roshan enjoye spare time with kids
Written By

सुपर 30 की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन कुछ यूं बिताते थे अपना खाली वक्त

सुपर 30 की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन कुछ यूं बिताते थे अपना खाली वक्त - during super 32 shooting hrithik roshan enjoye spare time with kids
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म में रितिक एक शिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे जो 30 होनहार बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करते है।


रितिक सिर्फ फिल्म में ही बच्चों के साथ वक्त बिताते हुए ही नहीं बल्कि शूटिंग के दरमियान भी अपना खाली समय बच्चों के साथ गेम खेल कर बिताते थे। रितिक बच्चों को पहेलियां दिया करते थे और साथ ही बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बांट कर उन्हें टास्क पूरा करने के लिए देते थे। 
 

रितिक हरदिन एक अलग गेम बच्चो के लिए प्लान करते थे। रितिक और बच्चों की बॉन्डिंग सिर्फ ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी लाजवाब थी। रितिक अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 में एक ओर दमदार भूमिका निभाने के लिए तैयार है। फ़िल्म से रिलीज हुए उनके लुक ने दर्शकों को रिलीज के प्रति प्रत्याशित कर दिया है।
 
सुपर 30 में रितिक रोशन पटना के शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे जो 30 होनहार लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करते है। मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू की सह-भूमिका के साथ सुपर 30 में रितिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 26 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
वे तुम्हारे रिश्तेदार हैं : यह है आज का धमाकेदार चुटकुला