मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajkummar rao says every young actor can become superstar
Written By

राजकुमार राव बोले, हर युवा अभिनेता में सुपरस्टार बनने की क्षमता

राजकुमार राव बोले, हर युवा अभिनेता में सुपरस्टार बनने की क्षमता - rajkummar rao says every young actor can become superstar
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर राजकुमार राव को लगता है आज की पीढ़ी के हर अभिनेता में सुपरस्टार बनने की क्षमता है। बॉलीवुड में इन दिनों राजकुमार राव, वरुण धवन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ और सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा अभिनेता बेहतरीन काम कर रहे हैं।


राजकुमार राव से जब पूछा गया कि किस अभिनेता में सुपरस्टार बनने की क्षमता है। तो उन्होंने कहा, हर युवा अभिनेता में सुपरस्टार बनने की क्षमता होती है। मैं यह कहने वाला कौन होता हूं कि कौन से अभिनेता में सुपरस्टार बनने की क्षमता है या कौन से में नहीं है? मैं वास्तव में खुश हूं कि हम एक उद्योग के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं और उसी के कारण हम हर दूसरे अभिनेता से अच्छा प्रदर्शन देखने में सक्षम है।
 
कंगना को बताया बेहतरीन अभिनेत्री
राजकुमार ने कहा, जब मैं स्क्रीन पर अच्छा प्रदर्शन देखता हूं तो यह मुझे बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने फिल्म 'मेंटल है क्या' में कंगना रनौट के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरा कंगना के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा था। मुझे लगता है कि वह इस देश की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
ये भी पढ़ें
इस वजह से रणबीर कपूर के अलावा किसी और को अपना मोबाइल नहीं देते करण जौहर