गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut to play jayalalithaa in a biopic
Written By

रानी लक्ष्मीबाई के बाद अब कंगना रनौट बनेंगी जयललिता, बनने जा रही है बायोपिक फिल्म

रानी लक्ष्मीबाई के बाद अब कंगना रनौट बनेंगी जयललिता, बनने जा रही है बायोपिक फिल्म - kangana ranaut to play jayalalithaa in a biopic
बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा हैं। इसी लिस्ट में अब एक और बायोपिक फिल्म शामिल होने जा रही है। मनमोहन सिंह, बाला साहेब ठाकरे और पीएम मोदी के बाद अब तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भी बायोपिक फिल्म बनने जा रही है।


इस फिल्म में मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री कंगना रनौट जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना ने यह कंफर्म किया है कि वह एक्ट्रेस से पॉलिटिशन बनीं जयललिता की बायोपिक करने जा रही हैं। इस फिल्म का तमिल में नाम 'थलाइवी' और हिंदी में नाम 'जया' होगा। 
 
दोनों भाषाओं में बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन विजय करेंगे। विजय ने इससे पहले 'मद्रासपट्टिनम' और 'देइवा थिरुमगाल' जैसी मशहूर फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और विष्णु इंदुरी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
 
जयललिता की बायोपिक में कंगना को लिए जाने पर विजय ने कहा, 'जयललिता मैडम हमारे देश की एक बड़ी नेता थीं। उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसे ईमानदारी से पूरा करने जा रहे हैं। मुझे भारत की सबसे टैलंटेड एक्ट्रेस कंगना रनौट से जुड़ने पर खुशी है।'