बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut playing cards with family during corona virus lockdown
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (10:27 IST)

लॉकडाउन में परिवार संग ताश खेलकर वक्त बिता रहीं कंगना रनौट

Corona virus
पूरे देश में कोरोना वायरस ने तहलका मचा दिया है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसकी वजह से किसी के कहीं भी आने-जाने पर पाबंदी लगी हुई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट लॉकडाउन के कारण इन दिनों मनाली में समय बिता रही हैं।

 
कंगना लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही अपने मनाली वाले घर में पहुंच गई थीं और इस समय अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। पिछले दिनों कंगना ने अपना जन्मदिन भी मनाली में ही मनाया था और वहां से उनके कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। अब कंगना की एक और तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने परिवार के साथ गार्डन में नजर आ रही है। 
 
इस तसवीर को कंगना रनौट की टीम ने पोस्ट किया है। यह तस्वीर रविवार की है जिसमें कंगना अपने परिवार के साथ गार्डन में बैठकर ताश खेल रही है। तस्वीर के बैकग्राउंड में सुंदर पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।
 
इससे पहले रंगोली ने कंगना के स्‍कूली दिनों की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अभिनेत्री सीता के गेटअप में थी। कंगना बेहद ही प्यारी लग रही हैं। उन्होंने लाल साड़ी के साथ माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगाया है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना पिछली बार फिल्म 'पंगा' में दिखाई दी थीं। इस समय कंगना की अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' पर काम चल रहा है जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इसके अलावा वह 'तेजस' में भी काम कर रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह इस निर्देशक के साथ करेंगे तीसरी फिल्म!