रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shoojit sircar asks how intimate scenes will be shot in bollywood after corona virus
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अप्रैल 2020 (17:36 IST)

शूजित सरकार को सताने लगी चिंता, कोरोना वायरस के बाद कैसे शूट होंगे इंटिमेट सीन?

शूजित सरकार को सताने लगी चिंता, कोरोना वायरस के बाद कैसे शूट होंगे इंटिमेट सीन? - shoojit sircar asks how intimate scenes will be shot in bollywood after corona virus
दुनियाभर में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। इस महामारी ने लगभग सभी तरह के उद्योग-धंधों और काम-काज को ठप कर दिया है। इस बीच बॉलीवुड निर्देशक शूजीत सरकार को एक नई चिंता सताने लगी है।

 
पीकू, विकी डोनर और पिंक जैसे फिल्मों के निर्देशक शूजीत सरकार ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर COVID19 बीमारी के एक संभावित साइट इफेक्ट पर चिंता जाहिर की है। शूजीत सरकार को चिंता सता रही है कि कोरोना वायरस के बाद क्या बॉलीवुड फिल्मों से इंटिमेन सीन खत्म हो जाएगा?
 
कोरोना वायरस के चलते हर तरफ सोशल डिसटेंसिंग की बात चल रही है। ऐसे में शूजीत सरकार ने सवाल उठाया है कि कोरोना संकट के खत्म हो जाने के बाद फिल्मों में किसिंग सीन, और गले लगाने वाले सीन कैसे शूट किए जाएंगे? इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि क्या कुछ समय के लिए स्टोरीटेलिंग में दर्शकों को ऐसे सीन में चीट किया जाएगा।
 
शूजित सरकार की इस पोस्ट पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पुराने दौर की फिल्मों की तरह फिर से फूलों के आपस में टकराने वाले शॉट्स को सांकेतिक तौर पर इंटिमेट सीन्स की जगह दिखाया जाएगा।
 
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने शूजित सरकार की इस पोस्ट पर उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'गुरू, फिल्म बनाने की पूरी प्रकिया ही इंटिमेट है। और आप इंटिमेट सीन की बात कर रहे हैं।' 
 
ये भी पढ़ें
कैंसर की जंग जीत चुकीं सोनाली बेन्द्रे ने दिए इम्युनिटी बढ़ाने के टिप्स, शेयर किया वीडियो